002
दोस्तों निवेश क्या है के अगले हिस्से में मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए एक बार फिर हाजिर हूँ।
सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जैसे ही हम कमाना शुरू करते हैं उसी के साथ साथ में बचत औऱ निवेश (इन्वेस्टमेंट) करना भी हमें शुरू कर देना चाहिए बल्कि निवेश को हमें अपनी आदत बना लेना चाहिए। यहाँ एक बात जरूर बताना चाहूंगा कि यह जरूरी नहीं है कि निवेश बहुत बड़ी रकम से होता है छोटी छोटी रकम को भी नियमित रूप से निवेश कर के बड़ी पूंजी बनाई जा सकती है।
हाँ... निवेश में अनुशासन बहुत जरूरी होता है।
हम जब कमाना शुरू करते है तब हो सकता है कि हमारी सैलरी कम हो फिर जैसे जैसे हम अपने काम को समय देते जाते हैं हमारे अनुभव के साथ साथ हमारी सैलरी भी बढ़ती जाती है। ठीक इसी प्रकार हम छोटी रकम से निवेश की शुरुआत करके हमारी सैलरी के बढ़ने के साथ साथ में निवेश की राशि को भी धीरे धीरे बढ़ा सकते हैं।
सबसे पहले हमें अच्छी बैंक में अपना बचत खाता खुलवाना चाहिए वह बैंक चाहे सरकारी हो या प्राइवेट हो और कुछ समय बाद हमे डीमैट और ट्रेडिंग खाता भी जरूर खुलवाना चाहिए। डीमैट एकाउंट के बारे में आगे बाद में जरूर बात करेंगे।
आज के समय में सबसे पहला निवेश मेरे हिसाब से पीपीएफ में होना चाहिए हालांकि इस बारे में सबकी राय अलग अलग हो सकती है लेकिन मेरा ये मानना है कि सबसे पहला निवेश लम्बे समय के लिए और ज्यादा सुरक्षित होना चाहिए तो पीपीएफ दूसरे मौजूदा विकल्पों से ज्यादा सुरक्षित है और इसमें हमे ब्याज भी अच्छा मिलता है। आज के समय में अलग अलग बैंकों में पीपीएफ में 7 से लेकर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।
सबसे पहले मैं आपको बताना चाहता हूँ कि जैसे ही हम कमाना शुरू करते हैं उसी के साथ साथ में बचत औऱ निवेश (इन्वेस्टमेंट) करना भी हमें शुरू कर देना चाहिए बल्कि निवेश को हमें अपनी आदत बना लेना चाहिए। यहाँ एक बात जरूर बताना चाहूंगा कि यह जरूरी नहीं है कि निवेश बहुत बड़ी रकम से होता है छोटी छोटी रकम को भी नियमित रूप से निवेश कर के बड़ी पूंजी बनाई जा सकती है।
हाँ... निवेश में अनुशासन बहुत जरूरी होता है।
हम जब कमाना शुरू करते है तब हो सकता है कि हमारी सैलरी कम हो फिर जैसे जैसे हम अपने काम को समय देते जाते हैं हमारे अनुभव के साथ साथ हमारी सैलरी भी बढ़ती जाती है। ठीक इसी प्रकार हम छोटी रकम से निवेश की शुरुआत करके हमारी सैलरी के बढ़ने के साथ साथ में निवेश की राशि को भी धीरे धीरे बढ़ा सकते हैं।
सबसे पहले हमें अच्छी बैंक में अपना बचत खाता खुलवाना चाहिए वह बैंक चाहे सरकारी हो या प्राइवेट हो और कुछ समय बाद हमे डीमैट और ट्रेडिंग खाता भी जरूर खुलवाना चाहिए। डीमैट एकाउंट के बारे में आगे बाद में जरूर बात करेंगे।
आज के समय में सबसे पहला निवेश मेरे हिसाब से पीपीएफ में होना चाहिए हालांकि इस बारे में सबकी राय अलग अलग हो सकती है लेकिन मेरा ये मानना है कि सबसे पहला निवेश लम्बे समय के लिए और ज्यादा सुरक्षित होना चाहिए तो पीपीएफ दूसरे मौजूदा विकल्पों से ज्यादा सुरक्षित है और इसमें हमे ब्याज भी अच्छा मिलता है। आज के समय में अलग अलग बैंकों में पीपीएफ में 7 से लेकर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।
पीपीएफ के बारे में पूरी जानकारी अगले लेख में लेकर आऊंगा। इंतजार कीजिये.........
लाइफ में इन्वेस्टमेंट का महत्वपूर्ण स्थान
ENGLISH LANGUAGE:-
002
Friends, in the next part of what is investment, I once again appear to give you some important information.
First of all, I want to tell you that as soon as we start earning, we should also start saving and investing along with it, but we should make investing our habit. I would like to mention one thing here that it is not necessary that investment is made with very large amount, even small amount of money can be made by investing regularly in large amount.
Yes… Discipline is very important in investing.
When we start earning, it is possible that our salary is reduced then as we give time to our work our experience also increases with our salary. In the same way, we can increase the amount of investment gradually by increasing our salary by starting investment with small amount.
First of all we should open our savings account in a good bank whether it is government or private and after some time we must also open demat and trading account. We will definitely talk about demat account later.
In today's time, the first investment should be in PPF according to me, although everyone may have a different opinion about it, but I believe that the first investment should be more secure in the long run, then PPF is more than the other existing options It is safe and we also get good interest in it. In today's time, different banks get interest in PPF at the rate of 7 to 9 percent.
I will bring the complete information about PPF in the next article. Wait .........