निवेश क्या है
001
आज के हमारे जीवन में इन्वेस्टमेंट का उतना ही महत्वपूर्ण स्थान है, जितना पुराने समय से बचत का होता आया है। फर्क भी काफी आया है पुराने समय के लोग सिर्फ बचत ही करते थे और वे बचत को ही इन्वेस्टमेंट समझते थे। वे सही भी थे..
क्यों????
क्योंकि पुराने समय में सब कुछ था लेकिन महंगाई नहीं थी इसलिए उन्होंने बचत को आदत उसी समय से बना लिया था। आज के समय में सिर्फ बचत से काम नहीं चलता उसके साथ साथ इन्वेस्टमेंट भी बहुत जरूरी हो गया है। आज कल लोग इन्वेस्टमेंट की समझ भी काफी रखते हैं और जैसे जैसे समय बदला है वैसे वैसे इन्वेस्टमेंट का तरीका भी बदला है।
उदाहरण- पहले के जमाने में जब कोई व्यक्ति 100 रु. कमाता था तो वह लगभग 20 से 25 रु. की बचत कर लेता था। उस बचत को वह किसी गुल्लक में लगातार महीनों सालों तक डालता रहता था। फिर कभी जरूरत पड़ने पर उस रकम को निकालकर अपना काम चला लेता था और उस रकम से उसका काम चल भी जाता था।
आज के समय मे महंगाई ने लोगों को अपने लाइफ को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए तथा बचत और निवेश के अन्य विकल्पों पर विचार करने पर मजबूर भी किया है। साथ ही साथ नई पीढ़ी और कुछ हद तक इस बारे में शिक्षा भी महत्वपूर्ण हो गयी है और भविष्य को देखते हुवे अन्य साधन जरूरी हैं।
अपने आने वाले समय और मौजूदा दिनचर्या को बिना किसी रूकावट के आसानी से चलाने के लिए किए गए उपायों को और अपनी कमाई से बचाये गए कुछ हिस्से को ऐसी जगह रखना जहां से उस धन को धीरे धीरे बढ़ते हुवे देखना बहुत ही सुखद अहसास होता है उसी को बचत और निवेश का नाम दिया जा सकता है।
अपने अगले लेख में मैं आपको आज के बचत और निवेश के साधनों के बारे में बताऊंगा।
लाइफ में इन्वेस्टमेंट का महत्वपूर्ण स्थान (भाग 1)
ENGLISH LANGUAGE:-
001 Investment has as important a place in our lives today as it has been since the past. The difference has also come a lot; old people used to save only and they considered saving as investment. They were right too ..
Why ????
Because everything was there in the old times but there was no inflation, so they made savings a habit from that time. In today's time, not only savings work, but along with it investment has become very important. Nowadays people also keep a lot of understanding of investment and as time has changed, so has the way of investment has also changed.
Example- In earlier times, when a person was 100. If he had earned, then he would be around 20 to 25 Used to save He kept putting that savings in a bank for months and years. Then, if needed, he would run his work by withdrawing that amount and with that amount his work would go on.
In today's time, inflation has forced people to run their lives systematically and also to consider other options of savings and investment. At the same time, education has also become important in this regard to the new generation and to some extent, and looking at the future, other means are necessary.
It is a very pleasant feeling to see the measures taken to keep your future and current routines running smoothly without any interruption and to save some part of your earnings from where that money is slowly growing. Can be named savings and investment.
In my next article I will tell you about today's savings and investment instruments.
No comments:
Post a Comment