Sunday, 12 March 2023

ईगो

💐💐ईगो💐💐


अभी एक साल भी नहीं हुआ था दोनों की शादी को कि दोनों में झगड़ा हो गया किसी बात पर ...
जरा सी अनबन हुईं और दोनो के बीच बातचीत बंद हो गई ...वैसे दोनो बराबर पढ़ें - लिखे , दोनो अपनी नौकरी में व्यस्त तो दोनों का इगो भी बराबर ...
वहीं पहले मैं क्यों बोलूं....मे कयो झुकूं....

तीन दिन हो गए थे पर दोनों के बीच बातचीत बिल्कुल बंद थी ...
कल सुधा ने ब्रेकफास्ट में पोहे बनाये, पोहे में मिर्च बहुत ज्यादा हो गई सुध ने चखा नही तो उसे पता भी नहीं चला...और मोहन ने भी नाराजगी की वजह से बिना कुछ कहे पूरा नाश्ता किया पर एक शब्द नही बोला, लेकिन अधिक तीखे की वजह से सर्दी में भी वह पसीने से भीग गया बाद मे जब सुधा ने ब्रेकफास्ट किया तब उसे अपनी गलती का अहसास हुआ....

एक बार उसे लगा कि वह मोहन से सॉरी बोलना चाहिए.. लेकिन फिर उसे अपनी फ्रैंड की सीख याद आ गई कि अगर तुम पहले झुकी तो फिर हमेशा तुम्हें ही झुकना पड़ेगा और वह चुप रह गई हालांकि उसे अंदर ही अंदर अपराध बोध हो रहा था

अगले दिन सन्डे था तो मोहन की नींद देर से खुली घड़ी देखी तो नौ बज गए थे , उसने सुधा की साइड देखा, वह अभी तक सो रही थी , वह तो रोज जल्दी उठकर योगा करती है.... मोहन ने सोचा..
खैर... मुझे क्या....
 उसने किचन में जाकर अपने लिए नींबू पानी बनाया और न्यूजपेपर लेकर बैठ गया

दस बजे तक जब सुधा नही जगी तब मोहन को चिंता हुई ...
कुछ हिचकते हुए वह उसके पास गया...
सुधा ... दस बज गए हैं ...
अब तो जगो ...' कोई जवाब नही.... दो - तीन बार बुलाने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तब वह परेशान हो गया। उसने सुधा का ब्लैंकेट हटा कर उसके चेहरे पर थपथपाया..... उसे तो बुखार था ।

वह जल्दी से अदरक की चाय बना लाया सुधा को अपने हाथों का सहारा देकर बिठाया और पीठ के पीछे तकिया लगा दिया ..... 
उसे चाय दी
'कोई दिक्कत तो नही कप पकड़ने में , क्या मैं पिला दूं ...
मोहन के कहने का अंदाज में कितना प्यार था यह सुधा फीवर में भी महसूस कर रही थी...
'मैं पी लूंगी ...' उसने कहा..
मोहन भी बेड पर ही बैठ कर चाय पीने लगा
'इसके बाद तुम आराम करो, मैं मेडिसिन लेकर आता हूं।'

सुधा चाय पीते-पीते भी उसे ही देख रही थी .....
कितना परेशान लग रहा था , कितनी परवाह है मोहन को मेरी , कहीं से भी नही लग रहा कि तीन दिन से हम एक- दूसरे से बात भी नही कर रहे और मैं इसे छोड़कर मायके जाने की सोच रही थी... कितनी गलत थी मै...

'क्या हुआ .....मोहन ने उसे परेशान देख पूछा , सिर में ज्यादा दर्द तो नही हो रहा ....
आओ मै सहला दूं...
' नही मोहन... 
मैं ठीक हूं ... एक बात पूछूं... 
'हां बिल्कुल...' मोहन ने सहज भाव से कहा
 इतने दिन से मैं तुमसे बात भी नही कर रही थी और उस दिन ब्रेकफास्ट में मिर्च भी बहुत ज्यादा थी तुम बहुत परेशान हुए फिर भी तुम मेरी इतनी केयर कर रहे हो ...
मेरे लिए इतना परेशान हो रहे हो, क्यो...

'हां ....परेशान तो मैं बहुत हूं , तुम्हारी तबियत जो ठीक नही और रही मेरे - तुम्हारे झगड़े की बात ... तो जब जिंदगी भर साथ रहना ही है तो कभी -कभी बहस भी होगी , झगड़े भी होंगे ,रूठना -मनाना भी होगा...दो बर्तन जहां हो वहां कुछ खटखट तो होगी ही... 
समझी कि नही मेरी जीवनसंगिनी....
'सही कह रहे हो...' कहते हुए 
सुधा मोहन के गले लग गई...
 मन ही मन उसने अपने- आप से वादा किया.. अब कभी मेरे और मोहन के बीच इगो नही आने दूंगी...।

Saturday, 11 March 2023

SMALL THOUGHTS

सच्चे रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियां बर्दाश्त करने में है।
क्योंकि बिना कमी का इंसान तलाश करोगे तो अकेले ही रह जाओगे।।

Tuesday, 7 March 2023

SMALL THOUGHTS

जो धन आपने कमाया, उसे आप भोग पाओ या न भोग पाओ... लेकिन उस धन को कमाने के चक्कर में जो कर्म किए हैं, उन्हें तो भोगना ही पड़ेगा...!!

माँ का पल्लू

"माँ का पल्लू"


गुरुजी ने कहा कि मां के पल्लू पर निबन्ध लिखो..

 तो लिखने वाले छात्र ने क्या खूब लिखा.....
     
"पूरा पढ़ियेगा आपके दिल को छू जाएगा" 

  
आदरणीय गुरुजी जी...माँ के पल्लू का सिद्धाँत माँ को गरिमामयी छवि प्रदान करने के लिए था.

इसके साथ ही ... यह गरम बर्तन को चूल्हा से हटाते समय गरम बर्तन को पकड़ने के काम भी आता था.

पल्लू की बात ही निराली थी. पल्लू पर तो बहुत कुछ लिखा जा सकता है.

पल्लू ... बच्चों का पसीना, आँसू पोंछने, 
गंदे कान, मुँह की सफाई के लिए भी  इस्तेमाल किया जाता था.

माँ इसको अपना हाथ पोंछने के लिए
तौलिया के रूप में भी इस्तेमाल कर लेती थी.

खाना खाने के बाद पल्लू से मुँह साफ करने का अपना ही आनंद होता था.

कभी आँख में दर्द होने पर ... माँ अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूँक मारकर, गरम करके 
आँख में लगा देतीं थी, दर्द उसी समय गायब हो जाता था.

माँ की गोद में सोने वाले बच्चों के लिए उसकी गोद गद्दा और उसका पल्लू
चादर का काम करता था.

जब भी कोई अंजान घर पर आता, तो बच्चा उसको माँ के पल्लू की ओट ले कर देखता था.

जब भी बच्चे को किसी बात पर शर्म आती, वो पल्लू से अपना मुँह ढक कर छुप जाता था.

जब बच्चों को बाहर जाना होता, तब 'माँ का पल्लू' एक मार्गदर्शक का काम करता था.

जब तक बच्चे ने हाथ में पल्लू थाम रखा होता, तो सारी कायनात उसकी मुट्ठी में होती थी.

जब मौसम ठंडा होता था ... माँ उसको अपने चारों ओर लपेट कर ठंड से बचाने की कोशिश करती. और, जब बारिश होती तो,
माँ अपने पल्लू में ढाँक लेती.

पल्लू एप्रन का काम भी करता था. माँ इसको हाथ तौलिया के रूप में भी इस्तेमाल कर लेती थी.

पल्लू का उपयोग पेड़ों से गिरने वाले मीठे जामुन और सुगंधित फूलों को लाने के लिए किया जाता था.

पल्लू में धान, दान, प्रसाद भी संकलित किया जाता था.

पल्लू घर में रखे समान से धूल हटाने में भी बहुत सहायक होता था.

कभी कोई वस्तु खो जाए, तो एकदम से पल्लू में गांठ लगाकर निश्चिंत हो जाना, कि 
जल्द मिल जाएगी.

पल्लू में गाँठ लगा कर माँ एक चलता फिरता बैंक या तिजोरी रखती थी, और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कभी-कभी उस बैंक से कुछ पैसे भी मिल जाते थे.

मुझे नहीं लगता, कि विज्ञान पल्लू का विकल्प ढूँढ पाया है !

मां का पल्लू कुछ और नहीं, बल्कि एक जादुई एहसास है !

स्नेह और संबंध रखने वाले अपनी माँ के इस प्यार और स्नेह को हमेशा महसूस करते हैं, जो कि आज की पीढ़ियों की समझ में आता है कि नहीं........

अब जीन्स पहनने वाली माएं, पल्लू कहाँ से लाएंगी पता नहीं..🤔🤔..!!

Sunday, 5 March 2023

समय का सदुपयोग

💐💐समय का सदुपयोग💐💐


किसी गांव में एक आनंद नाम का व्यक्ति रहता था। वह बहुत ही भला था लेकिन उसमें एक दुर्गुण था वह हर काम को टाला करता था। वह मानता था कि जो कुछ होता है भाग्य से होता है। 

एक दिन एक साधु उसके पास आया। उस व्यक्ति ने साधु की बहुत सेवा की। उसकी सेवा से खुश होकर साधु ने पारस पत्थर देते हुए कहा- मैं तुम्हारी सेवा से बहुत प्रसन्न हूं। इसलिए मैं तुम्हे यह पारस पत्थर दे रहा हूं। सात दिन बाद मै इसे तुम्हारे पास से ले जाऊंगा। इस बीच तुम जितना चाहो, उतना सोना बना लेना। 

उस व्यक्ति को लोहा नही मिल रहा था। अपने घर में लोहा तलाश किया। थोड़ा सा लोहा मिला तो उसने उसी का सोना बनाकर बाजार में बेच दिया और कुछ सामान ले आया।

अगले दिन वह लोहा खरीदने के लिए बाजार गया, तो उस समय मंहगा मिल रहा था यह देख कर वह व्यक्ति घर लौट आया। 

तीन दिन बाद वह फिर बाजार गया तो उसे पता चला कि इस बार और भी महंगा हो गया है। इसलिए वह लोहा बिना खरीदे ही वापस लौट गया। 

उसने सोचा-एक दिन तो जरुर लोहा सस्ता होगा। जब सस्ता हो जाएगा तभी खरीदेंगे। यह सोचकर उसने लोहा खरीदा ही नहीं। 

आठवें दिन साधु पारस लेने के लिए उसके पास आ गए। व्यक्ति ने कहा- मेरा तो सारा समय ऐसे ही निकल गया। अभी तो मैं कुछ भी सोना नहीं बना पाया। आप कृपया इस पत्थर को कुछ दिन और मेरे पास रहने दीजिए। लेकिन साधु राजी नहीं हुए।

साधु ने कहा-तुम्हारे जैसा आदमी जीवन में कुछ नहीं कर सकता। तुम्हारी जगह कोई और होता तो अब तक पता नहीं क्या-क्या कर चुका होता। जो आदमी समय का उपयोग करना नहीं जानता, वह हमेशा दु:खी रहता है। इतना कहते हुए साधु महाराज पत्थर लेकर चले गए। 

💐शिक्षा:-💐

जो व्यक्ति काम को टालता रहता है, समय का सदुपयोग नहीं करता और केवल भाग्य भरोसे रहता है वह हमेशा दुःखी रहता है।

Saturday, 4 March 2023

SMALL THOUGHTS

अच्छा समय और बुरा समय दोनों का अलग अलग महत्व है। अच्छा समय लोगों को बतायेगा की आप की वास्तविकता क्या है; और बुरा वक्त आपको बतायेगा की लोगों की वास्तविकता क्या है ।



Friday, 3 March 2023

SMALL THOUGHTS

सुख दुख तो अतिथि हैं, बारी-बारी आयेंगे चले जायेंगे... यदि वो नहीं आयेंगे तो, हम अनुभव कहाँ से लायेंगे...!!

SMALL THOUGHTS

अगर आप अपने लक्ष्य की और बढ़ रहे हैं और लोग बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं तो यकीन मानिये आप सही राह पर बढ़ रहे हैं।

Thursday, 2 March 2023

अनुपयोगी मित्र

*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳*



अनुपयोगी मित्र


किसी जंगल में एक बन्नी नामक खरगोश रहता था। उसके कई दोस्त थे। उसे अपने दोस्तों पर गर्व था। एक दिन बन्नी खरगोश ने जंगली कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनी। वह बहुत डरा हुआ था। उसने मदद मांगने का फैसला किया। वह जल्दी से अपने मित्र हिरण के पास गया। उसने कहा, "प्रिय मित्र, कुछ जंगली कुत्ते मेरा पीछा कर रहे हैं। क्या तुम अपने नुकीले सींगों से उनका पीछा कर सकते हो?"

हिरण ने कहा, "यह सही है, मैं कर सकता हूँ। लेकिन अब मैं व्यस्त हूँ। आप भालू से मदद क्यों नहीं माँगते?"

बन्नी खरगोश भालू के पास दौड़ा। "मेरे प्यारे दोस्त, आप बहुत मजबूत हैं। कृपया मेरी मदद करें। कुछ जंगली कुत्ते मेरे पीछे हैं। कृपया उन्हें दूर भगाएं", उसने भालू से अनुरोध किया।

भालू ने उत्तर दिया, "मुझे क्षमा करें। मैं भूखा और थका हुआ हूं। मुझे कुछ भोजन खोजने की जरूरत है। कृपया बंदर से मदद मांगें।"

बेचारा बन्नी बंदर, हाथी, बकरी और उसके सभी दोस्तों के पास गया। बन्नी को इस बात का दुख हुआ कि कोई उसकी मदद के लिए तैयार नहीं था।

वह समझ गया था कि उसे खुद ही कोई रास्ता निकालना होगा। वह एक झाड़ी के नीचे छिप गया। वह बहुत शांत पड़ा रहा। जंगली कुत्तों को बन्नी नहीं मिली। वे अन्य जानवरों का पीछा करते हुए चले गए।

बन्नी खरगोश ने सीखा कि उसे अपने अनुपयोगी मित्रों पर निर्भर न रहकर अकेले ही जीवित रहना सीखना होगा।

*💐💐शिक्षा:-💐💐* 

दूसरों पर निर्भर रहने से बेहतर है कि आप खुद पर भरोसा करें ।

Wednesday, 1 March 2023

पापी कौन

*🌳🦚आज की कहानी🦚🌳*


*💐💐पापी कौन💐💐*



एक बार, मैं किसी काम से, बस द्वारा सफर कर रहा था, 12-13 घण्टे का लंबा सफर था, बात उस जमाने की है जब , राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई कई किलोमीटर तक कोई आबादी नही मिलती थी।

हमारी बस शाम को चली, रात भर सफर करके दूसरे दिन हमे गन्तव्य तक पहुचना था, 2-3 घण्टे के सफर के बाद ही बारिश चालू हो गयी, धीरे धीरे बारिश , तेज तूफान का रूप लेती चली गयी, जैसे जैसे समय बढ़ रहा था तूफान बढ़ रहा था, बिजली गिर रही थी , उस तेज बारिश तूफानी रात में बस में बैठे सभी लोग घबरा रहे थे, और तरह तरह की बाते करने लगे, फिर बिजली कई बार बस के आस पास ही गिरने लगी, जिसके कारण बस में बैठे लोगों की चर्चा और तेज हो गयी कि जरूर इस बस में कोई पापी व्यक्ति बैठा है, जिसकी वजह से बिजली उसके ऊपर गिरने के लिये बस के आस पास ही गिर रही है, कुछ लोग चिल्लाने लगे कि ढूंढो उस व्यक्ति को, निकालो बस से, नही तो हम सब मारे जाएंगे।

बहुत सारे तेज तर्राक लोग थे, कुछ अच्छे सम्पन्न दिखने वाले, आखिरकार उन चिल्लाने वाले लोगो की टोली ने , एक व्यक्ति को चुना वो एक बहुत गरीब सी दिखने वाली बुढ़िया थी, सब लोग उसी पर चीखने चिल्लाने लगे कि यही पापिन है, इसे बस से तुरन्त उतारो! मैंने उस बुढ़िया को देखा, जो उन लोगो के निराधार आरोपो से घबराई हुई थी, शायद रो भी रही थी मेरे मन में उस बुढ़िया को देख कर दया फूटी, और विचार आया कि ये दुनिया निर्बल को ही सताती है, उस दया भाव के कारण मैंने उन लोगो को समझाने का प्रयास किया कि इतनी तूफानी रात में , इस जंगल में , रास्ते में इस बेचारी बुढ़िया को उतार दोगे तो शायद ये इस तूफान में मर भी जाए।
परन्तु भीड़ कहाँ किसी की सुनती है ??

वही हुवा, वो सब लोग मेरे ऊपर ही चढ़ गए कि तुझे ज्यादा चिंता सता रही है इस बुढ़िया की ?? तो तू भी उतर जा इसके साथ उन लोगो ने मुझे भी चुप करा दिया , मैं चुप हो कर अपनी सीट में बैठ गया अब मेरे मन मे द्वंद चल रहा था कि क्या करूँ ?? बाहर तेज तूफानी रात, जंगल, दूर दूर तक आबादी नही, उस बुढ़िया के प्रति दया भी आ रही थी, और भगवान पर गुस्सा भी आ रहा था कि भगवान ने भी कैसी दुनिया बनाई है , सब लोग कमजोर को ही सताते हैं, इस बुढ़िया का क्या होगा ?? मुझे डर भी लग रहा था।

आखिरकार, उस चिल्लाती भीड़ ने, उस कमजोर बुढ़िया को जबरदस्ती बस से उतार दिया, उस बुढ़िया का चेहरा देख कर, अचानक मेरे अंदर बहुत तेज दया के आँसू फूटे, और मैं भी उस बुढ़िया को सहारा देते हुए, नीचे उतर गया, सड़क के पास एक पेड़ के नीचे जाने की तरफ बढ़ा मुझे उस बुढ़िया के साथ नीचे उतरते उस बस के सभी लोगो ने देखा, अधिकतर लोगों ने मुझे मूर्ख कहा -- किसी ने चेहरे से, किसी ने शब्दों से, किसी ने अठ्ठाहस हँसी से, मैं उस बुढ़िया को लिए सड़क पर खड़ा था,पेड़ की तरफ जाते जाते , मैं जाती हुई बस को देख रहा था, जिसमे लोग हँस रहे थे, मेरे निर्णय पर।
 बस कुछ ही दूर चली थी कि मेरे देखते देखते ही, एक बिजली उस बस पर गिरी और पूरी बस जल कर राख हो गयी, सब लोग जल कर मर गए।


*💐💐शिक्षा💐💐*

किसी पर दया फूटे, उस भाव दशा में, अपने किसी भी नुकसान की परवाह किये बगैर, जो कुछ हमने मदद की तो परिणाम शुभ ही होगा, हो सकता है कभी जल्दी दिखाई दे, कभी देर से किसी की बाहरी क्रिया, अवस्था देख कर हम किसी के ऊपर ये आरोप नही लगा सकते कि वो पापी है, किसी को पापी कहने का, मानने का अधिकार हमें नहीं है, हम जज नही है, किसी को पापी मान कर यदि हम उससे द्वेष करते है, उलाहना देते हैं तो हमें उसका परिणाम भी भुगतना पड़ेगा।

SMALL THOUGHTS

जब तक किसी बात की पूरी जानकारी ना हो तब तक हमे मौन रहना चाहिए क्योंकि अधूरा सत्य, पूर्ण झूठ से कई गुना ज्यादा खतरनाक होता है!

Monday, 27 February 2023

SMALL THOUGHTS

अहंकार तभी उत्पन्न होता हैं... जब गुणों का स्वामी यह भूल जाता हैं... कि प्रशंसा वास्तव में उसकी नहीं... बल्कि उसके गुणों की हों रहीं हैं...!!

Thursday, 23 February 2023

SMALL THOUGHTS

माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं... क्रोध भी एक माचिस की तरह हैं... यह दुसरो को बर्बाद करने से पहले खुद को बर्बाद करता हैं...!!

Monday, 20 February 2023

SMALL THOUGHTS

परेशानियां... 

चिंता करने से बढ़ती है .....

खामोश रहने से कम होती है .....

सब्र करने से खत्म होती है.......

और ऊपर वाले का शुक्रिया करने से खुशियों में बदल जाती है!

SMALL THOUGHTS

जरुरतें और नींद जिंदगी में कभी भी पूरी नहीं होती हैं... जो जितनी सुविधा में हैं वो उतनी ही दुविधा में हैं...!!

Saturday, 18 February 2023

SMALL THOUGHTS

यदि हम बहाने बनाते हैं, इसका अर्थ है कि हम सफल तो होना चाहते हैं लेकिन काम नहीं करना चाहते। ध्यान रखें सफलता और बहाने एक साथ नहीं रह सकते।

Thursday, 16 February 2023

SMALL THOUGHTS

दूसरों की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं पर मंजिल हमें अपनी मेहनत से ही मिलती है।

Wednesday, 15 February 2023

SMALL THOUGHTS

अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए, क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं, जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं, लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।

Wednesday, 8 February 2023

SMALL THOUGHTS

जब हम अपनी चिंता को आस्था में परिवर्तित कर देते हैं...




तब ईश्वर हमारे संघर्ष को आशीर्वाद में परिवर्तित कर देता हैं...!!

Saturday, 4 February 2023

SMALL THOUGHTS

जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती उसकी बदनामी शुरू कर दी जाती है।

Wednesday, 1 February 2023

SMALL THOUGHTS

जिंदगी के नियम भी कबड्डी के जैसे होते हैं.....


जैसे ही सफलता की लाइन को टच करते हैं वैसे ही लोग हमारे पैर खींचने लग जाते हैं...।।

Tuesday, 31 January 2023

SMALL THOUGHTS

❝ मुट्ठी बांधे जन्म लिया हाथ पसारे जाना है इस धरा का, इस धरा पर सब धरा रह जाना है ❞

Wednesday, 25 January 2023

SMALL THOUGHTS

जब लोग आपका मुकाबला नही कर सकते... तब वो आपसे नफरत करने लग जाते हैं...!!

SMALL THOUGHTS

संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण सम्पन्न नहीं होता हैं... इसलिए, कुछ कमियों को नजर अंदाज करके रिश्ते बनाये रखना चाहिए...!!

Tuesday, 24 January 2023

SMALL THOUGHTS

हमारा विश्वास पहाड़ को भी खिसका सकता है, लेकिन हमारा शक पहाड़ खड़ा कर सकता है।

Saturday, 21 January 2023

SMALL THOUGHTS

ओस की बूंद सा है जिन्दगी का सफर कभी फूल पे तो कभी धूल में।

Friday, 13 January 2023

SMALL THOUGHTS

कपड़ों की मैचिंग बिठाने से सिर्फ शरीर सुंदर दिखेगा....

रिश्तों व हालातों से मैचिंग बैठा लीजिये, 
जिंदगी सुंदर बन जायेगी ।

SMALL THOUGHTS

पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र....


सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं.!!

Thursday, 12 January 2023

SMALL THOUGHTS

लोग आईना कभी नहीं देखते अगर उसमें चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता.....

SMALL THOUGHTS

आप समुद्र मे कितनी भी चीनी डालेंगे वो मीठा नहीं हो सकता, इसी तरह आप मतलबी आदमी को अपना बनाने की कितनी भी कोशिश कर ले वो आप का कभी नहीं हो सकता!

Sunday, 8 January 2023

SMALL THOUGHTS

किसी भी सांसारिक पद की शोभा अच्छे इंसान से ही होती है, अर्थात इंसान अच्छा है तो पद की गरिमा को कई गुणा बढ़ा देता है, अन्यथा पद का दुरुपयोग ही होता है, अतः किसी भी पद से ज्यादा, इंसान का अच्छा होना ही महत्वपूर्ण होता है!

SMALL THOUGHTS

बुरा कर्म करते हुए अच्छे जीवन की आस रखना वैसा ही है जैसे कि दो नाव में पैर रखना, जिसका फल असफलता ही है।

SMALL THIUGHTS

अधिक की कामना रख, जब तक इंसान जो प्राप्त है, उसका ईश्वर को धन्यवाद करता हुआ संतुष्ट नही रह सकता, तब तक जीवन में वह सदा खुश नही रह सकता।

SMALL THOUGHTS

अभिमान किसी को ऊपर उठने नही देता और स्वाभिमान किसी को नीचे गिरने नही देता।

SMALL THOUGHTS

मन बच्चा है उसे केवल प्रेम की भावना अच्छी लगती है, इसलिए उसे प्रेम दो घृणा नफरत नही।

SMALL THOUGHTS

यदि आप किसी उद्देश्य के लिए खड़े हो तो वृक्ष की तरह रहो और गिरो तो बीज की तरह क्योकि पुनः उगकर उस उद्देश्य को पूरा कर सको..!

Saturday, 7 January 2023

SMALL THOUGHTS

कुछ उलझनों को झुककर भी सुलझाना चाहिए, सभी लोग आपके कद के बराबर नहीं होते..!!

Thursday, 5 January 2023

SMALL THOUGHTS

ख़ुशी देने से ख़ुशी बढ़ती है, सब को ख़ुशी देने का प्रयत्न करे, कभी दुःख देने का विचार भी नहीं।

Wednesday, 4 January 2023

SMALL THOUGHTS

वे महान पुरुष धन्य हैं, जो अपने उठे हुए क्रोध को अपनी बुद्धि के द्वारा उसी प्रकार रोक देते हैं, जैसे दीप्त अग्नि को जल से रोक दिया जाता हैं॥

SMALL THOUGHTS

कभी गिर जाओ तो खुद ही उठ जाना क्योंकि लोग सिर्फ गिरे हुए पैसे उठाते हैं गिरे हुए इन्सान नहीं ।

Tuesday, 3 January 2023

SMALL THOUGHTS

शरारतें करो पर साजिशें नहीं......



क्योंकि........



हम शरीफ हैं पर सीधे नहीं !!!

SMALL THOUGHTS

✍️
अगर रिश्तों की बनावट में समर्पण की भावना हो तो मुठ्ठी भर शिकायतों से दरारें नहीं पड़ती।

SMALL THOUGHTS

कलह पर विजय पाने के लिए मौन से बड़ा कोई अस्त्र नही है!

Sunday, 1 January 2023

SMALL THOUGHTS

✍🏽 मेरी कलम से...                            


कौन कहता है वक्त मरता नहीं, हमने सालों को ख़त्म होते देखा है दिसम्बर में...!!