क्योंकि बिना कमी का इंसान तलाश करोगे तो अकेले ही रह जाओगे।।
It's my Life. If you search J.P.SONI you will find many J.P.SONIs, but if you search me you will find only me...
Showing posts with label SMALL THOUGHTS. Show all posts
Showing posts with label SMALL THOUGHTS. Show all posts
Saturday, 11 March 2023
SMALL THOUGHTS
सच्चे रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियां बर्दाश्त करने में है।
Labels:
SMALL THOUGHTS

Tuesday, 7 March 2023
SMALL THOUGHTS
जो धन आपने कमाया, उसे आप भोग पाओ या न भोग पाओ... लेकिन उस धन को कमाने के चक्कर में जो कर्म किए हैं, उन्हें तो भोगना ही पड़ेगा...!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

माँ का पल्लू
"माँ का पल्लू"
तो लिखने वाले छात्र ने क्या खूब लिखा.....
"पूरा पढ़ियेगा आपके दिल को छू जाएगा"
आदरणीय गुरुजी जी...माँ के पल्लू का सिद्धाँत माँ को गरिमामयी छवि प्रदान करने के लिए था.
इसके साथ ही ... यह गरम बर्तन को चूल्हा से हटाते समय गरम बर्तन को पकड़ने के काम भी आता था.
पल्लू की बात ही निराली थी. पल्लू पर तो बहुत कुछ लिखा जा सकता है.
पल्लू ... बच्चों का पसीना, आँसू पोंछने,
गंदे कान, मुँह की सफाई के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था.
माँ इसको अपना हाथ पोंछने के लिए
तौलिया के रूप में भी इस्तेमाल कर लेती थी.
खाना खाने के बाद पल्लू से मुँह साफ करने का अपना ही आनंद होता था.
कभी आँख में दर्द होने पर ... माँ अपने पल्लू को गोल बनाकर, फूँक मारकर, गरम करके
आँख में लगा देतीं थी, दर्द उसी समय गायब हो जाता था.
माँ की गोद में सोने वाले बच्चों के लिए उसकी गोद गद्दा और उसका पल्लू
चादर का काम करता था.
जब भी कोई अंजान घर पर आता, तो बच्चा उसको माँ के पल्लू की ओट ले कर देखता था.
जब भी बच्चे को किसी बात पर शर्म आती, वो पल्लू से अपना मुँह ढक कर छुप जाता था.
जब बच्चों को बाहर जाना होता, तब 'माँ का पल्लू' एक मार्गदर्शक का काम करता था.
जब तक बच्चे ने हाथ में पल्लू थाम रखा होता, तो सारी कायनात उसकी मुट्ठी में होती थी.
जब मौसम ठंडा होता था ... माँ उसको अपने चारों ओर लपेट कर ठंड से बचाने की कोशिश करती. और, जब बारिश होती तो,
माँ अपने पल्लू में ढाँक लेती.
पल्लू एप्रन का काम भी करता था. माँ इसको हाथ तौलिया के रूप में भी इस्तेमाल कर लेती थी.
पल्लू का उपयोग पेड़ों से गिरने वाले मीठे जामुन और सुगंधित फूलों को लाने के लिए किया जाता था.
पल्लू में धान, दान, प्रसाद भी संकलित किया जाता था.
पल्लू घर में रखे समान से धूल हटाने में भी बहुत सहायक होता था.
कभी कोई वस्तु खो जाए, तो एकदम से पल्लू में गांठ लगाकर निश्चिंत हो जाना, कि
जल्द मिल जाएगी.
पल्लू में गाँठ लगा कर माँ एक चलता फिरता बैंक या तिजोरी रखती थी, और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो कभी-कभी उस बैंक से कुछ पैसे भी मिल जाते थे.
मुझे नहीं लगता, कि विज्ञान पल्लू का विकल्प ढूँढ पाया है !
मां का पल्लू कुछ और नहीं, बल्कि एक जादुई एहसास है !
स्नेह और संबंध रखने वाले अपनी माँ के इस प्यार और स्नेह को हमेशा महसूस करते हैं, जो कि आज की पीढ़ियों की समझ में आता है कि नहीं........
अब जीन्स पहनने वाली माएं, पल्लू कहाँ से लाएंगी पता नहीं..🤔🤔..!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

Saturday, 4 March 2023
SMALL THOUGHTS
अच्छा समय और बुरा समय दोनों का अलग अलग महत्व है। अच्छा समय लोगों को बतायेगा की आप की वास्तविकता क्या है; और बुरा वक्त आपको बतायेगा की लोगों की वास्तविकता क्या है ।
Labels:
SMALL THOUGHTS

Friday, 3 March 2023
SMALL THOUGHTS
सुख दुख तो अतिथि हैं, बारी-बारी आयेंगे चले जायेंगे... यदि वो नहीं आयेंगे तो, हम अनुभव कहाँ से लायेंगे...!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

SMALL THOUGHTS
अगर आप अपने लक्ष्य की और बढ़ रहे हैं और लोग बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं तो यकीन मानिये आप सही राह पर बढ़ रहे हैं।
Labels:
SMALL THOUGHTS

Wednesday, 1 March 2023
SMALL THOUGHTS
जब तक किसी बात की पूरी जानकारी ना हो तब तक हमे मौन रहना चाहिए क्योंकि अधूरा सत्य, पूर्ण झूठ से कई गुना ज्यादा खतरनाक होता है!
Labels:
SMALL THOUGHTS

Monday, 27 February 2023
SMALL THOUGHTS
अहंकार तभी उत्पन्न होता हैं... जब गुणों का स्वामी यह भूल जाता हैं... कि प्रशंसा वास्तव में उसकी नहीं... बल्कि उसके गुणों की हों रहीं हैं...!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

Thursday, 23 February 2023
SMALL THOUGHTS
माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं... क्रोध भी एक माचिस की तरह हैं... यह दुसरो को बर्बाद करने से पहले खुद को बर्बाद करता हैं...!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

Monday, 20 February 2023
SMALL THOUGHTS
परेशानियां...
चिंता करने से बढ़ती है .....
खामोश रहने से कम होती है .....
सब्र करने से खत्म होती है.......
और ऊपर वाले का शुक्रिया करने से खुशियों में बदल जाती है!
Labels:
SMALL THOUGHTS

SMALL THOUGHTS
जरुरतें और नींद जिंदगी में कभी भी पूरी नहीं होती हैं... जो जितनी सुविधा में हैं वो उतनी ही दुविधा में हैं...!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

Saturday, 18 February 2023
SMALL THOUGHTS
यदि हम बहाने बनाते हैं, इसका अर्थ है कि हम सफल तो होना चाहते हैं लेकिन काम नहीं करना चाहते। ध्यान रखें सफलता और बहाने एक साथ नहीं रह सकते।
Labels:
SMALL THOUGHTS

Thursday, 16 February 2023
SMALL THOUGHTS
दूसरों की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं पर मंजिल हमें अपनी मेहनत से ही मिलती है।
Labels:
SMALL THOUGHTS

Wednesday, 15 February 2023
SMALL THOUGHTS
अच्छे लोगों की परीक्षा कभी न लीजिए, क्योंकि वे पारे की तरह होते हैं, जब आप उन पर चोट करते हैं तो वे टूटते नहीं हैं, लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी जिंदगी से निकल जाते हैं।
Labels:
SMALL THOUGHTS

Wednesday, 8 February 2023
SMALL THOUGHTS
जब हम अपनी चिंता को आस्था में परिवर्तित कर देते हैं...
तब ईश्वर हमारे संघर्ष को आशीर्वाद में परिवर्तित कर देता हैं...!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

Saturday, 4 February 2023
SMALL THOUGHTS
जिसकी बराबरी नहीं की जा सकती उसकी बदनामी शुरू कर दी जाती है।
Labels:
SMALL THOUGHTS

Wednesday, 1 February 2023
SMALL THOUGHTS
जिंदगी के नियम भी कबड्डी के जैसे होते हैं.....
जैसे ही सफलता की लाइन को टच करते हैं वैसे ही लोग हमारे पैर खींचने लग जाते हैं...।।
Labels:
SMALL THOUGHTS

Tuesday, 31 January 2023
SMALL THOUGHTS
❝ मुट्ठी बांधे जन्म लिया हाथ पसारे जाना है इस धरा का, इस धरा पर सब धरा रह जाना है ❞
Labels:
SMALL THOUGHTS

Wednesday, 25 January 2023
SMALL THOUGHTS
जब लोग आपका मुकाबला नही कर सकते... तब वो आपसे नफरत करने लग जाते हैं...!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

SMALL THOUGHTS
संसार में कोई भी मनुष्य सर्वगुण सम्पन्न नहीं होता हैं... इसलिए, कुछ कमियों को नजर अंदाज करके रिश्ते बनाये रखना चाहिए...!!
Labels:
SMALL THOUGHTS

Subscribe to:
Posts (Atom)