Sunday, 9 October 2022

SMALL THOUGHTS

जिन्दगी में जब भी हम थक हार कर अपनी पराजय स्वीकार करने ही वाले होते हैं ठीक उसी समय एक ईमानदार कोशिश और कर लेनी चाहिए ।

Saturday, 8 October 2022

SMALL THOUGHTS

✨💧✨ *आज की प्रेरणा* ✨💧✨
 
अवसर का इंतजार करने वाले लोग साधारण होते हैं। असाधारण लोग तो अवसरों के जन्मदाता होते हैं।

*आज से हम..* अवसरों का इंतजार करने के बजाय उनका निर्माण करें ।

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

SMALL THOUGHTS

कमाल की ख्वाहिशें हैं मेरी एक-एक करके सारी अधूरी रह गई ।

SMALL THOUGHTS

*"स्पष्ट विचार, स्पष्ट धारणा और स्‍पष्ट निर्णय... सफल और अच्छे मनुष्य के लक्षण हैं...!!"*

Friday, 7 October 2022

SMALL THOUGHTS

✨💧✨ *आज की प्रेरणा* ✨💧✨
 
जीत निश्चित हो तो कायर भी जंग लड़ लेता है। बहादुर तो वो लोग हैं, जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

*आज से हम..* बिना हार माने कोशिश करते रहें।

✨💧✨ *INSPIRATION*✨💧✨

Thursday, 6 October 2022

SMALL THOUGHTS

*"देने के लिए दान... लेने के लिए ज्ञान... और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ हैं...!!"*

SMALL THOUGHTS

कसम तोड़ने से इन्सान मरे या ना मरे भरोसा जरूर मर जाता है ।

Wednesday, 5 October 2022

SMALL THOUGHTS

*"सत्य वह पूंजी है, जिसे पहले व्यय करना पड़ता है किन्तु जीवन भर आनंद की प्राप्ति होती है। जबकि असत्य वह ऋण है, जिससे क्षणिक सुख प्राप्त तो हो जाता है किंतु आजीवन ब्याज सहित ऋण चुकाना पड़ता है।"*

SMALL THOUGHTS

*"ज्ञानी और अज्ञानी दोनों को ही समझाया जा सकता हैं... परन्तु अभिमानी को कोई नहीं समझा सकता... उसे तो केवल वक्त ही समझा सकता हैं...!!"*

Tuesday, 4 October 2022

SMALL THOUGHTS

🦚🌺🦚🌺🦚🌺

*❝ बोलना और प्रतिक्रिया करना जरूरी है, लेकिन संयम एवं सभ्यता का दामन भी नहीं छूटना चाहिए,*

*अगर कोई हमें अपने से नीचा दिखाना चाहता है, तो इसका मतलब हम उससे काफ़ी ऊपर हैं ❜❜*

*💢 श्री राधे राधे 💢*