Saturday, 22 October 2022

SMALL THOUGHTS

समय आए बिना न जन्म लेता हैं, न मरता हैं और न असमय में बोलता ही हैं। बिना समय के युवा अवस्था नहीं आती और बिना समय के बोया हुवा बीज भी नहीं उगता। अतः संसार में सब कुछ समय से होता हैं। अपने समय की प्रतीक्षा करना ही श्रेयस्कर हैं॥

Friday, 21 October 2022

SMALL THOUGHTS

सरल स्वभाव वाले व्यक्ति को कमजोर समझने की भूल नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके संस्कारों के कारण उनका स्वभाव सरल होता है।

SMALL THOUGHTS

एक नफरत है...
जिसे पल भर में महसूस कर लिया जाता है,


और....



एक प्रेम है...


जिसका यकीन दिलाने के लिए
सारी जिंदगी भी कम पड जाती है।

SMALL THOUGHTS

कहा जाता है कि हर चीज का निर्माण दो बार होता है, पहले मस्तिष्क में और फिर वास्तविक जीवन में। सोने से ठीक पहले और सुबह उठने के तुरंत बाद, अपना अवचेतन मन सबसे ज्यादा संवेदनशील व ग्रहणशील होता है, इसीलिए यह समय कृतज्ञता व्यक्त करने का और सपनों के जीवन की कल्पना करके उसका निर्माण करने का सबसे अच्छा समय है।

Wednesday, 19 October 2022

SMALL THOUGHTS

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है....


देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।

SMALL THOUGHTS

शरीर कभी पवित्र नहीं हो सकता...
फिर भी सभी कोशिश करते रहते हैं... 
मन पवित्र हो सकता हैं...

पर कोई कोशिश नहीं करता!

Monday, 17 October 2022

SMALL THOUGHTS

तुम अगर खुश हो तो शोर मत मचाओ क्योंकि उदासियाँ कच्ची नींद सोती है।

SMALL THOUGHTS

खुद को खुद ही खुश रखें,

ये जिम्मेदारी किसी और को ना दें!

SMALL THOUGHTS

ऊँचाई हासिल करनी है तो बाज़ बनो.....








धोखेबाज नहीं ।

Sunday, 16 October 2022

SMALL THOUGHTS

हमारे जीवन में दो तरह के लोग होते हैं, 



पहला दिल को छूने वाले...
ऐसे लोग दिल के करीब होते हैं।



दूसरे दिमाग को छूने वाले...
ऐसे लोग दिमाग के करीब होते हैं।