Saturday, 5 November 2022

SMALL THOUGHTS

कुछ लोग हमें बहुत अच्छे लगते हैं जबकि कुछ लोग हमें बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते, 


तो जो लोग हमें बहुत अच्छे लगते हैं उन्हें बिल्कुल गौर से नहीं देखना चाहिए हो सकता है हमें उनमें कुछ बुराई भी नजर आ जाये।



लेकिन जो लोग हमें बिलकुल अच्छे नहीं लगते हैं उन्हें जरूर गौर से देखना चाहिए संभवतः हमें उनमें कुछ अच्छाई नजर आ जाये।

SMALL THOUGHTS

बचपन से सच बोलना सभी सिखाते हैं लेकिन सच सुनना कोई नहीं सिखाता।

SMALL THOUGHTS

ना होने का एहसास सभी को है लेकिन मौजूदगी की कदर किसी को नही ।

SMALL THOUGHTS

इंसान सोचता है, कि वह जी रहा है, लेकिन गौर से देखें, तो वह प्रतिपल मृत्यु की ओर ही बढ़ रहा होता है, अर्थात हर पल उसका मृत्यु को प्राप्त हो रहा होता है, अतः इस समझ के साथ जो इंसान हर पल को खुशी से गुज़ार दे, वास्तव में वही इंसान जीवित माना जायेगा।

Friday, 4 November 2022

SMALL THOUGHTS

सब्र रखें......



बुरे वक्त का भी बुरा वक्त जरूर आयेगा।

Thursday, 3 November 2022

SMALL THOUGHTS

मन के अनुकूल हो तो हरि कृपा और मन के विपरीत हो तो हरि इच्छा ये समझ लें तो जीवन में आनन्द ही आनन्द है।

Wednesday, 2 November 2022

SMALL THOUGHTS

जरूरी नहीं हैं बीमार होने की वजह बीमारी ही हों... 


कुछ लोग तो दूसरों की खुशियां देखकर भी बीमार हो जाते हैं...!!

Tuesday, 1 November 2022

SMALL THOUGHTS

शब्द का भी अपना एक स्वाद है, बोलने से पहले खुद चख लीजिए अगर खुद को अच्छा ना लगे तो दूसरों को कैसे अच्छा लगेगा ?


SMALL THOUGHTS

खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले 

अपनी परिस्थिति देखकर लें,

दुनिया को देखकर लिये गये फैसले 

अक्सर दुःख ही देते है ...

SMALL THOUGHTS

दिल में उतरना और दिल से उतरना सिर्फ हमारे व्यवहार पर निर्भर करता है ।