Wednesday, 9 November 2022

SMALL THOUGHTS

भाग्य से कर्म नहीं बदलते परन्तु कर्म से भाग्य जरूर बदल जाते है।

Monday, 7 November 2022

SMALL THOUGHTS

कल तक शीशा था सब देख देखकर जाते थे....


आज जब टूट गया हूँ तो सब बच बच कर जाते हैं ।

Sunday, 6 November 2022

SMALL THOUGHTS

सफलता मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
पर हम कोशिश भी न करें ये तो ग़लत बात है।

SMALL THOUGHTS

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें छत तक जाना है, अपनी मंजिल तो आसमां है रास्ता खुद बनाना है।

SMALL THOUGHTS

झूठे इन्सान की ऊँची आवाज सच्चे इन्सान को खामोश करा सकती है लेकिन सच्चे इन्सान की खामोशी झूठे इन्सान की बुनियाद हिला सकती है।

SMALL THOUGHTS

अच्छे मित्र, अच्छे रिश्तेदार और अच्छे विचार जिनके पास हैं उसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं हरा सकती।

Saturday, 5 November 2022

SMALL THOUGHTS

कुछ लोग हमें बहुत अच्छे लगते हैं जबकि कुछ लोग हमें बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते, 


तो जो लोग हमें बहुत अच्छे लगते हैं उन्हें बिल्कुल गौर से नहीं देखना चाहिए हो सकता है हमें उनमें कुछ बुराई भी नजर आ जाये।



लेकिन जो लोग हमें बिलकुल अच्छे नहीं लगते हैं उन्हें जरूर गौर से देखना चाहिए संभवतः हमें उनमें कुछ अच्छाई नजर आ जाये।

SMALL THOUGHTS

बचपन से सच बोलना सभी सिखाते हैं लेकिन सच सुनना कोई नहीं सिखाता।

SMALL THOUGHTS

ना होने का एहसास सभी को है लेकिन मौजूदगी की कदर किसी को नही ।

SMALL THOUGHTS

इंसान सोचता है, कि वह जी रहा है, लेकिन गौर से देखें, तो वह प्रतिपल मृत्यु की ओर ही बढ़ रहा होता है, अर्थात हर पल उसका मृत्यु को प्राप्त हो रहा होता है, अतः इस समझ के साथ जो इंसान हर पल को खुशी से गुज़ार दे, वास्तव में वही इंसान जीवित माना जायेगा।