Sunday, 8 January 2023

SMALL THOUGHTS

मन बच्चा है उसे केवल प्रेम की भावना अच्छी लगती है, इसलिए उसे प्रेम दो घृणा नफरत नही।

SMALL THOUGHTS

यदि आप किसी उद्देश्य के लिए खड़े हो तो वृक्ष की तरह रहो और गिरो तो बीज की तरह क्योकि पुनः उगकर उस उद्देश्य को पूरा कर सको..!

Saturday, 7 January 2023

SMALL THOUGHTS

कुछ उलझनों को झुककर भी सुलझाना चाहिए, सभी लोग आपके कद के बराबर नहीं होते..!!

Thursday, 5 January 2023

SMALL THOUGHTS

ख़ुशी देने से ख़ुशी बढ़ती है, सब को ख़ुशी देने का प्रयत्न करे, कभी दुःख देने का विचार भी नहीं।

Wednesday, 4 January 2023

SMALL THOUGHTS

वे महान पुरुष धन्य हैं, जो अपने उठे हुए क्रोध को अपनी बुद्धि के द्वारा उसी प्रकार रोक देते हैं, जैसे दीप्त अग्नि को जल से रोक दिया जाता हैं॥

SMALL THOUGHTS

कभी गिर जाओ तो खुद ही उठ जाना क्योंकि लोग सिर्फ गिरे हुए पैसे उठाते हैं गिरे हुए इन्सान नहीं ।

Tuesday, 3 January 2023

SMALL THOUGHTS

शरारतें करो पर साजिशें नहीं......



क्योंकि........



हम शरीफ हैं पर सीधे नहीं !!!

SMALL THOUGHTS

✍️
अगर रिश्तों की बनावट में समर्पण की भावना हो तो मुठ्ठी भर शिकायतों से दरारें नहीं पड़ती।

SMALL THOUGHTS

कलह पर विजय पाने के लिए मौन से बड़ा कोई अस्त्र नही है!

Sunday, 1 January 2023

SMALL THOUGHTS

✍🏽 मेरी कलम से...                            


कौन कहता है वक्त मरता नहीं, हमने सालों को ख़त्म होते देखा है दिसम्बर में...!!