Friday, 27 November 2020

वक़्त निकल जाता है

 वक़्त निकल जाता है 


चीजें बदल जाती हैं...
ख़ास लम्हों की बस तारीखें लौट के आती हैं....
लेकिन वो दिन.......
वो दिन वापिस लौटकर नहीं आते....
हम पहले जैसे फिर कभी नहीं हो पाते....
मगर बीते हुए वक़्त के साथ....
कुछ हम भी बीत जाते हैं....
ऊपर से वही दिखते हैं...


मगर अन्दर से काफी बदल जाते हैं!






No comments:

Post a Comment