Monday, 31 October 2022

SMALL THOUGHTS

शीशा और रिश्ता दोनों नाजुक होते हैं, पर दोनों में अंतर यह है कि, शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से!

SMALL THOUGHTS

स्वयं का दर्द महसूस होना, जीवित होने का प्रमाण हैं...


लेकिन.....



औरों के दर्द भी महसूस करना, इंसान होने का प्रमाण हैं...!!

SMALL THOUGHTS

मन में आने वाले विचार की आयु सिर्फ एक पल की होती है, किन्तु इससे होने वाले प्रभाव को हम अनंत समय तक महसूस करते हैं!

Sunday, 30 October 2022

SMALL THOUGHTS

आज के ज़माने में शुभचिंतक ऐसे होते जा रहे हैं जो हमारा शुभ होते देखकर चिंतित हो जाते हैं ।

Friday, 28 October 2022

SMALL THOUGHTS

बिखरी हुई मिट्टी एक हो जाये तो ईंट बन जाती है, बिखरी हुई ईंटें इकट्ठी हो जाये तो दीवार बन जाती है और बिखरी हुई दीवारें आपस में जुड़ जायें तो घर बन जाता है और बिखरे हुए घर आपस में जुड़ जायें तो परिवार बन जाता है ॥




"इसलिए समाज व परिवार को प्राथमिकता दें"

SMALL THOUGHTS

आदमी साधनों से नहीं, साधना से श्रेष्ठ बनता है। 
आदमी भवनों से नहीं, भावना से श्रेष्ठ बनता है। 

आदमी उच्चारण से नहीं, उच्च आचरण से श्रेष्ठ बनता है।





अतः आज से हम साधना से अपनी भावना और आचरण को श्रेष्ठ बनाएं।

Tuesday, 25 October 2022

SMALL THOUGHTS

दुनिया एक ही है लेकिन सबकी अलग- अलग है।

SMALL THOUGHTS

हम भूतकाल में जा के आरंभ को बदल नहीं सकते लेकिन हम जहां हैं वहां से एक नई शुरूआत कर अंत को बदल सकते हैं।

Monday, 24 October 2022

SMALL THOUGHTS

कोई हमारा बुरा करना चाहता है तो ये उसके कर्मों में लिखा जाएगा।

हम क्यों किसी का बुरा सोच कर अपना ''कर्म" और "समय" दोनों खराब करें।

SMALL THOUGHTS

सब में कुछ ना कुछ कमी तो होती ही है,


मुझमें भी है . . . . . .



तेरी कमी !!!

Sunday, 23 October 2022

SMALL THOUGHTS

जिन्दगी है इसे जी भर के जी लो वैसे भी ये गुजरने वाली ही है ।

SMALL THOUGHTS

धन से ज्ञान उत्तम हैं...

क्योंकि...

धन की रक्षा करनी पड़ती हैं और ज्ञान हमारी रक्षा करता हैं!

Saturday, 22 October 2022

SMALL THOUGHTS

समय आए बिना न जन्म लेता हैं, न मरता हैं और न असमय में बोलता ही हैं। बिना समय के युवा अवस्था नहीं आती और बिना समय के बोया हुवा बीज भी नहीं उगता। अतः संसार में सब कुछ समय से होता हैं। अपने समय की प्रतीक्षा करना ही श्रेयस्कर हैं॥

Friday, 21 October 2022

SMALL THOUGHTS

सरल स्वभाव वाले व्यक्ति को कमजोर समझने की भूल नहीं करना चाहिए, क्योंकि उनके संस्कारों के कारण उनका स्वभाव सरल होता है।

SMALL THOUGHTS

एक नफरत है...
जिसे पल भर में महसूस कर लिया जाता है,


और....



एक प्रेम है...


जिसका यकीन दिलाने के लिए
सारी जिंदगी भी कम पड जाती है।

SMALL THOUGHTS

कहा जाता है कि हर चीज का निर्माण दो बार होता है, पहले मस्तिष्क में और फिर वास्तविक जीवन में। सोने से ठीक पहले और सुबह उठने के तुरंत बाद, अपना अवचेतन मन सबसे ज्यादा संवेदनशील व ग्रहणशील होता है, इसीलिए यह समय कृतज्ञता व्यक्त करने का और सपनों के जीवन की कल्पना करके उसका निर्माण करने का सबसे अच्छा समय है।

Wednesday, 19 October 2022

SMALL THOUGHTS

अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है....


देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।

SMALL THOUGHTS

शरीर कभी पवित्र नहीं हो सकता...
फिर भी सभी कोशिश करते रहते हैं... 
मन पवित्र हो सकता हैं...

पर कोई कोशिश नहीं करता!

Monday, 17 October 2022

SMALL THOUGHTS

तुम अगर खुश हो तो शोर मत मचाओ क्योंकि उदासियाँ कच्ची नींद सोती है।

SMALL THOUGHTS

खुद को खुद ही खुश रखें,

ये जिम्मेदारी किसी और को ना दें!

SMALL THOUGHTS

ऊँचाई हासिल करनी है तो बाज़ बनो.....








धोखेबाज नहीं ।

Sunday, 16 October 2022

SMALL THOUGHTS

हमारे जीवन में दो तरह के लोग होते हैं, 



पहला दिल को छूने वाले...
ऐसे लोग दिल के करीब होते हैं।



दूसरे दिमाग को छूने वाले...
ऐसे लोग दिमाग के करीब होते हैं।

SMALL THOUGHTS

तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है.....



नया दर्द ही पुराने दर्द की दवाई है।

Saturday, 15 October 2022

SMALL THOUGHTS

चेहरे पे मुस्कान का मतलब ये नही कि जीवन मे संघर्ष नहीं है.....





बस भगवान पे भरोसा ज्यादा है।

SMALL THOUGHTS

ज्यादा समझदार होने के भी बहुत नुक्सान है...





हर वक्त समझौता करना पड़ता है।

SMALL THOUGHTS

कभी कभी जीवन में सबसे अच्छा हासिल करने के लिए हमें सबसे बुरे दौर से भी गुजरना पड़ता है इसलिए हर हाल में धैर्य बनाये रखना चाहिए।

Friday, 14 October 2022

SMALL THOUGHTS

धन हमेशा के लिए मित्र नहीं होता....



लेकिन.......



मित्र हमेशा के लिए धन होता है।




SMALL THOUGHTS

हमेशा सही का साथ देना चाहिए फिर चाहे आपको अकेला ही क्यों ना खड़ा होना पड़े।

Thursday, 13 October 2022

SMALL THOUGHTS

जो बातें कही नहीं जाती,



वो बातें कहीं नहीं जाती।

SMALL THOUGHTS

ऋग्वेद

जो दानवीर और परोपकारी हैं, उसके मार्ग में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं कर सकता और ना ही कोई उसे रोक सकता है क्योंकि उसका रक्षक परमेश्वर होता है। वह अपने गन्तव्य मार्ग और समृद्धि के लक्ष्य तक पहुंच ही जाता है।

SMALL THOUGHTS

जिन्दगी सफल तभी मानी जाती है जब खुद का परिचय खुद ना देना पड़े।

SMALL THOUGHTS

जब तक दुश्मन की कमजोरी नहीं पता चल जाती तब तक उसके साथ दोस्तों जैसा व्यवहार करने में हमारी भलाई है।

Wednesday, 12 October 2022

SMALL THOUGHTS

खुशी हमारे मन की ही रचना मात्र होती है, अर्थात हम चाहे तो बहुत बड़ी खुशी के माहौल को भी नज़र अंदाज़ कर मातम में ही अपने मन बुद्धि को डुबोये रख सकते हैं,या फिर छोटी छोटी खुशी की रचना करके भी जीवन को खुशियों के पुष्पों से महका सकते हैं!

SMALL THOUGHTS

☕☕

*जब हम अपनी वसीयत लिखेंगे, तब हमें पता चलेगा कि,*
*केवल एक व्यक्ति ऐसा है, जिसका हमारी संपति में कोई हक़ नही है,*
*"वह स्वयं हम ही है,"* 
*तो फिर चिंता किस बात की, मस्त रहे, स्वस्थ्य रहे, प्रसन्न रहे।*

SMALL THOUGHTS

हालात वो ना रखो कि हौसला बदल जाये बल्कि हौसला वो रखो कि हालात बदल जाए।

SMALL THOUGHTS

*अगर आप उस इंसान को ढूँढ रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदल सकता है तो आप रोज आईना देखिये...*

*आत्मविश्वास से बड़ा कोई बल नही... चलते रहिए जोश, जूनुन, जज्बे के साथ*

Tuesday, 11 October 2022

SMALL THOUGHTS

*"परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना, मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता हैं... जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता हैं, क्योंकि जो वक्त सिखाता हैं वो कोई नहीं सीखा सकता...!!"*

SMALL THOUGHTS

बच्चपन की तरह कभी खिलखिलाकर तो देखिए,
बदल जाती है दुनिया की तस्वीर,
बस थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखिए।

SMALL THOUGHTS

रिश्तों की जड़ें मजबूत हो तो दूरी मायने नहीं रखती।

Monday, 10 October 2022

SMALL THOUGHTS

क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फैंकने की नीयत से पकड़ रखने के समान ही है जिससे जलते हम खुद ही हैं।

SMALL THOUGHTS

*जब मन कमजोर होता है... परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं ।* 
*जब मन स्थिर होता है...*
*परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं ।*
*जब मन मजबूत होता है... परिस्थितियां अवसर बन जाती हैं !

Sunday, 9 October 2022

SMALL THOUGHTS

जिन्दगी में जब भी हम थक हार कर अपनी पराजय स्वीकार करने ही वाले होते हैं ठीक उसी समय एक ईमानदार कोशिश और कर लेनी चाहिए ।

Saturday, 8 October 2022

SMALL THOUGHTS

✨💧✨ *आज की प्रेरणा* ✨💧✨
 
अवसर का इंतजार करने वाले लोग साधारण होते हैं। असाधारण लोग तो अवसरों के जन्मदाता होते हैं।

*आज से हम..* अवसरों का इंतजार करने के बजाय उनका निर्माण करें ।

🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃💫🍃

SMALL THOUGHTS

कमाल की ख्वाहिशें हैं मेरी एक-एक करके सारी अधूरी रह गई ।

SMALL THOUGHTS

*"स्पष्ट विचार, स्पष्ट धारणा और स्‍पष्ट निर्णय... सफल और अच्छे मनुष्य के लक्षण हैं...!!"*

Friday, 7 October 2022

SMALL THOUGHTS

✨💧✨ *आज की प्रेरणा* ✨💧✨
 
जीत निश्चित हो तो कायर भी जंग लड़ लेता है। बहादुर तो वो लोग हैं, जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते।

*आज से हम..* बिना हार माने कोशिश करते रहें।

✨💧✨ *INSPIRATION*✨💧✨

Thursday, 6 October 2022

SMALL THOUGHTS

*"देने के लिए दान... लेने के लिए ज्ञान... और त्यागने के लिए अभिमान सर्वश्रेष्ठ हैं...!!"*

SMALL THOUGHTS

कसम तोड़ने से इन्सान मरे या ना मरे भरोसा जरूर मर जाता है ।

Wednesday, 5 October 2022

SMALL THOUGHTS

*"सत्य वह पूंजी है, जिसे पहले व्यय करना पड़ता है किन्तु जीवन भर आनंद की प्राप्ति होती है। जबकि असत्य वह ऋण है, जिससे क्षणिक सुख प्राप्त तो हो जाता है किंतु आजीवन ब्याज सहित ऋण चुकाना पड़ता है।"*

SMALL THOUGHTS

*"ज्ञानी और अज्ञानी दोनों को ही समझाया जा सकता हैं... परन्तु अभिमानी को कोई नहीं समझा सकता... उसे तो केवल वक्त ही समझा सकता हैं...!!"*

Tuesday, 4 October 2022

SMALL THOUGHTS

🦚🌺🦚🌺🦚🌺

*❝ बोलना और प्रतिक्रिया करना जरूरी है, लेकिन संयम एवं सभ्यता का दामन भी नहीं छूटना चाहिए,*

*अगर कोई हमें अपने से नीचा दिखाना चाहता है, तो इसका मतलब हम उससे काफ़ी ऊपर हैं ❜❜*

*💢 श्री राधे राधे 💢*

SMALL THOUGHTS

*"लूडो की तरह होती हैं जिंदगी... 06 की उम्मीद में 01 भी आता हैं, तो भी चलना पड़ता हैं...!!"*

Monday, 3 October 2022

SMALL THOUGHTS

*व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौन रहना यह वाणी की प्रथम विशेषता है*
*सत्य बोलना यह वाणी की दूसरी विशेषता है*
*प्रिय बोलना यह वाणी की तीसरी विशेषता है और*
*धर्मगत बोलना यह वाणी की चौथी विशेषता है*
*यह चारों ही क्रमशः एक दूसरे से श्रेष्ठ हैं*

SMALL THOUGHTS

*"परम शत्रु से भी अधिक खतरनाक हैं गलत दिशा में भटकता हुआ मन...!!"*