Showing posts with label बस यूँ ही. Show all posts
Showing posts with label बस यूँ ही. Show all posts

Monday, 22 June 2020

मेरे ख्याल से

मेरे ख्याल से 


आज तक बहुत भरोसे टूटे मगर फिर भी आज तक भरोसे की आदत नहीं छूटी।


एक चेहरे की अहमियत हर किसी की नजर में जुदा क्यों है कोई किसी से खफा तो कोई फिदा क्यों है।


जिन्दगी को अगर जीना है तो जिन्दगी का हाथ थामना बहुत जरूरी है।


मंजिल मिले या ना मिले ये मुकद्दर की बात है पर हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है।।



बेफिक्र से रहते थे हम बालों की सफेदी देखकर नींदें उड़ा दी उन्होंने अच्छे लगते हो ये कहकर।


मुश्किल कोई आ जाये तो घबराने से क्या होगा जीने की तरकीब निकालो मर जाने से क्या होगा।


हमेशा अपनों का हाथ पकड़कर चलो दूसरों के पांव पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।





अंत में बच्चों के लिए एक छोटी सी कविता :-



पॉप पॉप पॉप पॉपकॉर्न,

गमले में लगा।

पॉप पॉप पॉप पॉपकॉर्न,

गर्म होने पर इसे खाएं।

पॉप पॉप पॉप पॉपकॉर्न,

शीर्ष पर मक्खन।

जब मैं पॉपकॉर्न खाता हूं,

मैं रोक नहीं सकता।

https://jpsoni101.blogspot.com/2020/06/11-june-2020.html






ENGLISH LANGUAGE:-


I think



Till today, a lot of trust has been broken, but till date the habit of trust has not been lost.





Why is the importance of a face different in everyone's eyes, why is someone angry with someone and why is someone different?





If life is to be lived, it is very important to hold life.





It is a matter of fate whether we get the floor or not, but it is a wrong thing to not try.







I used to stay carefree, we blew sleep after seeing the hair whitening.





If someone comes to trouble, what will happen if you get scared, what will happen if you die?





Always hold the hands of your loved ones, there will be no need to hold the feet of others.











Finally a short poem for children: -


Pop pop pop pop popcorn,
Popping in the pot.
Pop pop pop pop popcorn,
Eat it while it's hot.
Pop pop pop pop popcorn,
Butter on the top.
When I eat popcorn,

I CAN'T STOP.


Saturday, 13 June 2020

13 JUNE 2020


007

अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा


क्या सही में अपना टाइम कभी आता है मेरे ख़याल से तो अपना टाइम कभी नहीं आता और या फिर जो भी टाइम है वो अपना ही टाइम है!

आप कहेंगे मैं ये क्या कह रहा हूँ ?

सही कह रहा हूँ!

क्योंकि मैं अगर छींक भी ले रहा हूँ या किसी भी बात पर खुश हो रहा हूँ या किसी के साथ हल्का फुल्का मजाक कर रहा हूँ या छोटे छोटे बहुत से ऐसे काम हैं जो भी मैं करूँ या ना करूँ उससे किसी भी व्यक्ति को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है फिर भी मेरे इन सारे कामों की वजह से वो लोग मुझे दोषी ठहरा सकते हैं बल्कि मुझे गुनहगार भी ठहरा सकते हैं ! हकीकत में उन सब गुनाहों का दोषी मैं हूँ ही नहीं लेकिन फिर भी मुझे यह सब कुछ सहन करना ही पड़ता है!


वहीँ दूसरी ओर अगर मैं कहीं चोरी कर के या फिर किसी के साथ धोखा करके या किसी का मर्डर भी कर के आ जाऊं तो भी मुझे कोई कुछ ना कहे या मेरे इस अपराध को बिलकुल हलके में लेकर मुझे माफ़ कर दे और सबसे मेरे  गुनाह छुपाये भी और मुझे बचाये भी!


आप कहेंगे क्या....




क्या ऐसा हो सकता है ????

बिलकुल हो सकता है!

मैं बताता हूँ ऐसा कब होता है? ऐसा तब होता है जब........


अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा 


ये गाना अपने जीवन में बज रहा होता है!

कहने का मतलब यही है कि जब हम जिंदगी में कुछ भी सही कर रहे हैं फिर भी हमारे साथ गलत हो रहा है तो इसका सीधा सीधा यही मतलब है कि अपना समय खराब है ठीक इसके विपरीत जब हम जिंदगी में कुछ भी गलत कर रहे हैं फिर भी हमारे साथ अच्छा हो रहा है, तमाम गलतियों के बावजूद कोई हमारी मदद करने आ जाता है, हमें बचाने आ जाता है या हमें जीवन की सारी मुश्किलों सारी परेशानियों से निकालने आ जाता है तो हमें समझ जाना चाहिए की हमारा समय बहुत अच्छा है!!!

इसीलिए शुरुआत में मैंने कहा कि...... 


मेरे ख़याल से तो अपना टाइम कभी नहीं आता और या फिर जो भी टाइम है वो अपना ही टाइम है!


अब पता नहीं मेरा समय कब आएगा?

फिर भी तब तक के लिए मैं यही कह सकता हूँ कि...... 



अपना टाइम आएगा।
अपना टाइम आएगा।।।







007 


ENGLISH LANGUAGE:-


my time will come
my time will come



Does my time ever come in the right way? I think my time never comes and or whatever time it is, it is its own time!



You say what am I saying?



I am right!



Because even if I sneeze or am happy on anything or joking with someone lightly or there are many small things that no matter what I do or do, no matter to anyone. Still, because of all these things, those people can not only blame me but can also blame me as a culprit! In reality, I am not only guilty of all those crimes but still I have to bear all these things!





On the other hand, if I come somewhere by stealing or cheating someone or even killing someone, then no one should tell me or forgive me for taking this offense very lightly and most hide my crime. Save me too!




What would you say ....






Can this happen ????


Sure it can!


I tell when this happens? This happens when ........




my time will come
my time will come


This song is playing in your life!

It means to say that when we are doing anything right in life but still something is going wrong with us, it simply means that our time is bad, on the contrary when we are doing anything wrong in life then We are also getting along well, despite all the mistakes someone comes to help us, comes to save us or removes us from all the difficulties of life, then we should understand that our time is very good! !!

That's why I said in the beginning ……


I think my time never comes and or whatever time it is, it is its own time!


Now do not know when my time will come?

Yet until then I can only say that ……



my time will come.
my time will come...




Tuesday, 9 June 2020

09 June 2020

006
पिछले काफी समय से मन बहुत उदास है पता नहीं क्यों...

कुछ दिनों से सोच रहा हूँ कि जो भी हो रहा है वो क्यों हो रहा है और इसमें किसकी गलती है क्या मेरी गलती है या उनकी या फिर किसी और की?


हालाँकि मैं यह तो नहीं जानता कि वो गलत है या सही पर मैं इतना जरूर जनता हूँ कि गलत मैं भी नहीं। पर फिर भी कुछ कहने से पहले सबको सबके बारे में पता होना जरूरी है। कभी कभी किसी बात को कहना जरूरी होता है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी यह होता है कि जब वो बात कही जा रही है वो समय उस बात को कहने के लिये सही है कि नहीं।

इन बातों से आपको इतना तो जरूर पता चल रहा होगा कि मैं कुछ परेशानी से गुजर रहा हूँ शायद....


बिल्कुल सही समझ रहै हैं आप

पर हो सकता है कि आप मेरी परेशानी को ना समझें क्योंकि मैं भी इतना समझदार नहीं हूँ कि आप कहे तो मैं भी आपकी परेशानी को तुरन्त समझ जाऊं।


बहरहाल पिछला कुछ समय जीवन में ऐसा आया...

कि लगता है कि अब कुछ सही होगा भी कि नहीं। मुझे नही पता कि लोगों की बातें कितना प्रभाव डालती हैं पर इतना जरूर कह सकता हूँ कि खुद का नजरिया सकारात्मक और सोच सही दिशा में काम कर रही है तो लोग अपनी हदों में ही रहते हैं उन्हें हावी होने का मौका हम ही देते हैं और कोई नहीं। पर जब किसी को समझाना मुश्किल हो जाये तो खुद को ही समझ जाना चाहिए।


बीते समय ने बहुत कुछ सिखाया है और खुद को समझाना भी मुझे बीते समय ने ही सिखाया है। कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा दौर भी आएगा कि जिसके लिए कुछ भी नहीं सोचा सब कुछ उसके लिए ही सोचना पड़ेगा।

किसी भी निर्णय को अंजाम तक पहुंचने से पहले उसे ऐसे कठिन रास्तों से जरूर सफर करना चाहिए जिस पर चल कर वो निर्णय समय आने पर खुद को बदल सके यह उतना ही जरूरी है जितना जरूरी मरने वाले की अंतिम इच्छा को पूरा करना। कभी कभी हमें ऐसे समय के लिए भी तैयार रहना चाहिए जिस समय की हम सपने में भी कल्पना नही कर सकते बस हमारे हौसले की उड़ान पर हमें पूरा विश्वास होना चाहिए।


मुझे भी पूरा भरोसा है अपने हौसले पर बस इतना ही कहना चाहता हूँ तुम्हारे लिए मैं कुछ भी हो सकता हूँ पर मेरे लिए मैं सिर्फ मैं ही हूँ और वो मैं मेरे अलावा कोई नहीं हो सकता।

ENGLISH LANGUAGE:-
006
The mind is very sad for a long time, I do not know why…


 For some days, I am wondering why whatever is happening is happening and whose fault is it, is it my fault or theirs or someone else's?



 However, I do not know whether it is wrong or right but I am sure that I am not wrong either.  However, before saying anything, everyone needs to know about it.  Sometimes it is necessary to say something, but it is more important than that that when the talk is being said, the time is right to say it or not.


 You must be getting to know so much from these things that I am going through some trouble.



 You are getting it right


 But maybe you do not understand my problem because I am not so smart that if you say that I can understand your problem immediately.



 However, this is how it came in life…


 I think whether something will be right now or not.  I do not know how much influence people say, but I can definitely say that my own attitude is positive and thinking is working in the right direction, then people remain within their limits, we give them the chance to dominate.  No.  But when it becomes difficult to explain to someone, then one should understand himself.



 The past has taught me a lot and I have also taught myself to explain myself.  Never thought that there would be such a time that for which nothing was thought, everything would have to be thought of only for him.


 Before reaching the end of any decision, he must travel through such difficult paths, on which he can change himself when the decision comes, it is as important as fulfilling the last wish of the dying.  Sometimes we should also be ready for a time which we cannot even imagine in our dreams, just we should have full confidence in our fresh flight.



 I am also confident that I just want to say on my courage, I can be anything for you but for me I am the only one and I cannot be anyone other than me.

Monday, 8 June 2020

08 June 2020

005
आज मैं बहुत व्यस्त रहा। मुझे बिल्कुल भी समय नहीं मिला। जिसकी वजह से में परेशान भी काफी रहा इसलिए आज मुझे ब्लॉग लिखने में भी काफी देरी हुई।
लेकिन काफी समय निकाल जाने के बाद भी मुझसे रहा न गया और में ब्लॉग लिखने आ गया कभी कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पे लेकर आ जाती है जहां हम कुछ निर्णय नहीं ले पाते आज मेरे जीवन में भी ऐसा ही समय आया है पर में भगवान पे अटूट विश्वास रखता हूँ तो मुझे यही लगता है कि भगवान मुझे जीवन की सभी कठिनाइयों से जरूर बाहर निकालेंगे।                           
005
Today I have been very busy.  I did not get any time at all.  Due to which there was a lot of trouble as well, so today I was also very late to write a blog.

 But even after taking a lot of time, I could not stay and I came to write a blog, sometimes life comes at such a point where we are unable to take some decisions, today in my life a similar time has come but in God  If I believe, then I feel that God will definitely drive me out of all the difficulties of life.