Tuesday, 9 June 2020

09 June 2020

006
पिछले काफी समय से मन बहुत उदास है पता नहीं क्यों...

कुछ दिनों से सोच रहा हूँ कि जो भी हो रहा है वो क्यों हो रहा है और इसमें किसकी गलती है क्या मेरी गलती है या उनकी या फिर किसी और की?


हालाँकि मैं यह तो नहीं जानता कि वो गलत है या सही पर मैं इतना जरूर जनता हूँ कि गलत मैं भी नहीं। पर फिर भी कुछ कहने से पहले सबको सबके बारे में पता होना जरूरी है। कभी कभी किसी बात को कहना जरूरी होता है लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी यह होता है कि जब वो बात कही जा रही है वो समय उस बात को कहने के लिये सही है कि नहीं।

इन बातों से आपको इतना तो जरूर पता चल रहा होगा कि मैं कुछ परेशानी से गुजर रहा हूँ शायद....


बिल्कुल सही समझ रहै हैं आप

पर हो सकता है कि आप मेरी परेशानी को ना समझें क्योंकि मैं भी इतना समझदार नहीं हूँ कि आप कहे तो मैं भी आपकी परेशानी को तुरन्त समझ जाऊं।


बहरहाल पिछला कुछ समय जीवन में ऐसा आया...

कि लगता है कि अब कुछ सही होगा भी कि नहीं। मुझे नही पता कि लोगों की बातें कितना प्रभाव डालती हैं पर इतना जरूर कह सकता हूँ कि खुद का नजरिया सकारात्मक और सोच सही दिशा में काम कर रही है तो लोग अपनी हदों में ही रहते हैं उन्हें हावी होने का मौका हम ही देते हैं और कोई नहीं। पर जब किसी को समझाना मुश्किल हो जाये तो खुद को ही समझ जाना चाहिए।


बीते समय ने बहुत कुछ सिखाया है और खुद को समझाना भी मुझे बीते समय ने ही सिखाया है। कभी सोचा भी नहीं था कि ऐसा दौर भी आएगा कि जिसके लिए कुछ भी नहीं सोचा सब कुछ उसके लिए ही सोचना पड़ेगा।

किसी भी निर्णय को अंजाम तक पहुंचने से पहले उसे ऐसे कठिन रास्तों से जरूर सफर करना चाहिए जिस पर चल कर वो निर्णय समय आने पर खुद को बदल सके यह उतना ही जरूरी है जितना जरूरी मरने वाले की अंतिम इच्छा को पूरा करना। कभी कभी हमें ऐसे समय के लिए भी तैयार रहना चाहिए जिस समय की हम सपने में भी कल्पना नही कर सकते बस हमारे हौसले की उड़ान पर हमें पूरा विश्वास होना चाहिए।


मुझे भी पूरा भरोसा है अपने हौसले पर बस इतना ही कहना चाहता हूँ तुम्हारे लिए मैं कुछ भी हो सकता हूँ पर मेरे लिए मैं सिर्फ मैं ही हूँ और वो मैं मेरे अलावा कोई नहीं हो सकता।

ENGLISH LANGUAGE:-
006
The mind is very sad for a long time, I do not know why…


 For some days, I am wondering why whatever is happening is happening and whose fault is it, is it my fault or theirs or someone else's?



 However, I do not know whether it is wrong or right but I am sure that I am not wrong either.  However, before saying anything, everyone needs to know about it.  Sometimes it is necessary to say something, but it is more important than that that when the talk is being said, the time is right to say it or not.


 You must be getting to know so much from these things that I am going through some trouble.



 You are getting it right


 But maybe you do not understand my problem because I am not so smart that if you say that I can understand your problem immediately.



 However, this is how it came in life…


 I think whether something will be right now or not.  I do not know how much influence people say, but I can definitely say that my own attitude is positive and thinking is working in the right direction, then people remain within their limits, we give them the chance to dominate.  No.  But when it becomes difficult to explain to someone, then one should understand himself.



 The past has taught me a lot and I have also taught myself to explain myself.  Never thought that there would be such a time that for which nothing was thought, everything would have to be thought of only for him.


 Before reaching the end of any decision, he must travel through such difficult paths, on which he can change himself when the decision comes, it is as important as fulfilling the last wish of the dying.  Sometimes we should also be ready for a time which we cannot even imagine in our dreams, just we should have full confidence in our fresh flight.



 I am also confident that I just want to say on my courage, I can be anything for you but for me I am the only one and I cannot be anyone other than me.

No comments:

Post a Comment