निवेश क्या है
दोस्तों मैं एक बार फिर हाजिर हूँ निवेश के सन्दर्भ में मेरी जितनी जानकारी है वह आपके साथ साझा करने के लिए !
पिछली बार मैंने पीपीफ [पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड ] के बारे में आपको हल्की फुल्की जानकारी दी थी तो आज आगे की कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां बताना चाहूंगा !
पीपीएफ निवेश के साथ साथ टैक्स बचाने के सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है ! इसमें निवेश करने पर आपको न सिर्फ इन्कमटैक्स क़ानून के सेक्शन 80 सी के तहत छूट मिलती है बल्कि इस पर मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है और साथ ही साथ मेच्योरिटी के समय पर मिलने वाली पूरी की पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है! पीपीएफ पर ब्याज की घोषणा हर तिमाही होती है जो कि सरकार के द्वारा की जाती है !
इस योजना को सरकार खुद चलाती है और ब्याज भी सरकार के द्वारा ही दिया जाता है !
जब भी सेफ इन्वेस्टमेंट की बात होती है तो सभी फाइनेंसियल सलाहकार पीपीएफ में निवेश करने की सलाह देते हैं ! टैक्स कंसलटेंट भी पीपीएफ को बहुत अच्छा और सेफ विकल्प बताते हैं !
यहां आपको ब्याज दर के साथ साथ इस स्कीम के लॉक इन पीरियड के बारे में भी जरूर जानना चाहिए !
जहां तक मेरी जानकारी है पीपीएफ की स्थापना 1968 में भारत सरकार के द्वारा की गयी थी जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के जिन कर्मचारियों के लिए ईपीएफ, पेंशन आदि की सुविधा नहीं है उन्हें भी अपने भविष्य के लिए पैसे बचाने का मौका मिले ! सरकार ने पीपीएफ को हर तरह के टैक्स से मुक्त रखा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें !
जहां तक मेरी जानकारी है पीपीएफ की स्थापना 1968 में भारत सरकार के द्वारा की गयी थी जिसका उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के जिन कर्मचारियों के लिए ईपीएफ, पेंशन आदि की सुविधा नहीं है उन्हें भी अपने भविष्य के लिए पैसे बचाने का मौका मिले ! सरकार ने पीपीएफ को हर तरह के टैक्स से मुक्त रखा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें !
पीपीएफ स्कीम पोस्ट ऑफिस और बैंकों के माध्यम से चलती हैं! SBI
पीपीएफ से जुड़ी सबसे अच्छी बात ये है कि देश का कोई भी नागरिक इसमें अपना खाता खुलवा सकता है इसमें कोई उम्र की सीमा भी नहीं है और अपने बच्चों के लिए भी इसमें खाता खुलवाया जा सकता है !
यहाँ एक बात ध्यान रखना जरूरी है कि आप अपने नाम से सिर्फ एक पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं अगर एक अकाउंट के पहले से होने के बावजूद भी अगर आप दूसरा पीपीएफ अकाउंट खुलवाते हैं तो पहला अकाउंट तुरंत डीएक्टिवेट हो जाएगा और उस अकाउंट में जमा राशि पर आपको ब्याज भी नहीं मिलेगा !
NRI पीपीएफ अकाउंट नहीं खोल सकते !!!
पीपीएफ अकाउंट में आप हर साल कम से कम 500 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1,50,000 रुपये जमा करवा सकते हैं ! यहां एक साल का मतलब एक वित्त वर्ष से है यानी मौजूदा वर्ष के अप्रैल महीने की 1 तारीख से अगले वर्ष के मार्च महीने की 31 तारीख तक !
अगर किसी वित्त वर्ष में आप न्यूनतम राशि जमा नहीं करवा सकते हैं तो आपका पीपीएफ अकाउंट इनएक्टिव हो जायेगा अपने खाते को दुबारा एक्टिव करवाने के लिए आपको पेनल्टी के रूप में 50 रूपये प्रतिवर्ष के हिसाब से जमा करवाने होंगे और साथ में न्यूनतम सालाना राशि जमा करवानी होगी जिससे आपका खाता दुबारा एक्टिव हो जायेगा! यहां एक बात जरूर ध्यान रखने की है कि अगर आपका खाता इनएक्टिव हो गया है तो भी आपकी जमा राशि पर आपको ब्याज मिलता रहेगा!
पीपीएफ अकाउंट में पैसा कितनी बार जमा करवा सकते हैं?
कुछ सालों पहले तक यह नियम था कि एक वित्तवर्ष में 12 बार से ज्यादा आप पैसे जमा नहीं करवा सकते लेकिन 2019 में यह नियम बदला और 12 बार की लिमिट को ख़तम कर दिया गया अब आप चाहे जितनी बार अपने पीपीएफ अकाउंट में रुपया जमा करवा सकते हैं!
लॉक इन अवधि
वैसे तो इसमें 15 साल की लॉक इन अवधि होती है लेकिन अगर आपको बीच में पैसे की जरूरत ही तो आप पीपीएफ अकाउंट से लोन ले सकते हैं और अकाउंट खोलने के सात सालों के बाद आंशिक निकासी की सुविधा भी मिल जाती है! 15 साल की समय सीमा के बाद हर 5 सालों के लिए इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है! आगे की जमा होने वाली राशि पर आपको ब्याज मिलता रहेगा और एक ख़ास बात आप पिछले 15 सालो की जमा रकम को आप निकाल भी सकते हैं! पीपीएफ पर ब्याज की गणना मासिक आधार पर होती है अगर आप किसी महीने की 5 तारीख तक पैसा जमा करवा देते हैं तो उस पर ब्याज उसी महीने मिल जाएगा लेकिन अगर आप किसी महीने 5 तारीख के बाद पैसा जमा करवाते हैं तो उन पैसों पे ब्याज अगले महीने से मिलना शुरू होगा!
पीपीएफ में जमा रकम, ब्याज की रकम और मेच्योरिटी की रकम तीनों टैक्स फ्री होती है!
समय के साथ साथ ब्याज दरों में कमी जरूर आयी है लेकिन विभिन्न तरह की सेविंग स्कीम, एफडी और भी अन्य निवेश उपकरणों की तुलना में पीपीएफ में ब्याज अच्छा मिलता है!
पीपीएफ अकाउंट सभी सरकारी बैंकों, चुनिंदा प्राइवेट बैंकों और पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है!
इमरजेंसी हालातों में आप पीपीएफ अकाउंट को समय से पहले बंद करवा सकते हैं!
अकाउंट होल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी भी इस अकाउंट को बंद करवा सकता है ऐसी परिस्थिति में उसे पूरा पैसा बिना किसी पेनल्टी और ब्याज की कटौती के मिल जायेगा!
अकाउंट होल्डर की गंभीर बीमारी में भी इसमें से पैसा निकाल सकते हैं लेकिन इसमें स्वास्थय विभाग के सक्षम अधिकारी के द्वारा प्रमाणित डाक्यूमेंट्स जमा करवाने पड़ते हैं!
अपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अगर आप अपने अकाउंट को समय से पहले बंद करना चाहते हैं तो आपकी सम्पूर्ण जमा राशि पर 1 प्रतिशत ब्याज कम दिया जायेगा और ये सुविधा भी आप अपने खाते के कम से कम पांच साल की अवधि के बाद ले सकते हैं!
इस तरह पीपीएफ टैक्स की बचत के साथ अच्छी ब्याज दर के साथ भारत सरकार की सबसे सुरक्षित योजनाओं में से एक है!
यहाँ मैंने इस योजना के बारे में काफी कुछ बता दिया है फिर भी आपको कुछ और भी जानना रह गया हो तो मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सभी जानकारियों को दुरुस्त करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा!
धन्यवाद !!!
लाइफ में इन्वेस्टमेंट का महत्वपूर्ण स्थान Important place for investment in life.
https://jpsoni101.blogspot.com/2019/07/blog-post_21.html
ENGLISH LANGUAGE:-
What is investment
Friends, I am once again in the spot to share with you all my information regarding investment!
Last time I gave you a light idea about PPF [Public Provident Fund], then today I would like to tell some more important information further!
PPF is one of the most popular tax saving options along with investment! By investing in this, you not only get exemption under section 80C of income tax law, but the interest on it is also tax free and at the same time the entire amount received at the time of maturity is also tax free! Interest on PPF is announced every quarter, which is announced by the government!
This scheme is run by the government itself and interest is paid by the government itself.
Important place of investment in life (Part 1) Important place of investment in life (Part 1)
Whenever it comes to safe investment, all financial advisors recommend investing in PPF! Tax consultants also call PPF a very good and safe option!
Here you must also know about the lock in period of this scheme along with interest rate!
As far as I know, PPF was established in 1968 by the Government of India, whose purpose is that the employees of the unorganized sector who do not have the facility of EPF, pension etc. should also get a chance to save money for their future! The government kept PPF free from all forms of tax so that more and more people can take advantage of this scheme!
PPF schemes run through post offices and banks! SBI
The best thing related to PPF is that any citizen of the country can open their account in it, there is no age limit in it and it can be opened in their children too!
Here it is important to keep in mind that you can open only one PPF account in your name. If you open a second PPF account even though one account is already there, the first account will be deactivated immediately and on the amount deposited in that account You won't even get interest!
NRI cannot open PPF account !!!
You can deposit at least 500 rupees every year and maximum Rs 1,50,000 in PPF account! Here one year means one financial year i.e. from the 1st of April in the current year to the 31st of March of the following year!
If you cannot deposit the minimum amount in a financial year, then your PPF account will be activated. To get your account active again, you will have to deposit Rs. 50 per year as penalty and also to deposit the minimum amount annually. Which will make your account active again! One thing to be sure here is that even if your account becomes inactive, you will continue to get interest on your deposit!
How many times can I deposit money in PPF account?
Till a few years ago, it was a rule that you cannot deposit money more than 12 times in a financial year, but in 2019 this rule was changed and the limit of 12 times was removed, now you can deposit money in your PPF account as many times as you want. Huh!
Lock in period
Although there is a lock in period of 15 years, but if you need money in between, then you can take a loan from a PPF account and also get the facility of partial withdrawal after seven years of opening the account! After a time limit of 15 years, it can be extended even further for every 5 years! You will continue to get interest on the amount deposited ahead and one particular thing is that you can withdraw the deposit amount of the last 15 years! Interest on PPF is calculated on a monthly basis, if you deposit the money by the 5th of a month, then the interest will be paid on the same month, but if you deposit the money after the 5th of any month, then the interest on those money will be next. Month will begin to meet!
The amount deposited in PPF, interest amount and maturity amount are all three tax free!
Over time, interest rates have come down but interest in PPF is good compared to various savings schemes, FDs and other investment instruments!
PPF account can be opened in all government banks, select private banks and post offices!
In emergency situations you can get PPF account closed prematurely!
On the death of the account holder, the nominee can also close this account, in such a situation he will get all the money without any penalty and interest deduction!
In the serious illness of an account holder, you can withdraw money from it, but it has to be submitted certified documents by the competent officer of the Health Department.
For higher education of your children, if you want to close your account prematurely, then 1 percent interest will be given on your entire deposit and you can also avail this facility after a period of at least five years of your account. Huh!
In this way PPF is one of the safest schemes of the Government of India along with saving tax and good interest rate!
Here I have told a lot about this plan, yet if you are left knowing anything else, then you can comment by asking me, I will try my best to correct all your information!
Thank you !!!
No comments:
Post a Comment