Saturday, 13 June 2020

13 JUNE 2020


007

अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा


क्या सही में अपना टाइम कभी आता है मेरे ख़याल से तो अपना टाइम कभी नहीं आता और या फिर जो भी टाइम है वो अपना ही टाइम है!

आप कहेंगे मैं ये क्या कह रहा हूँ ?

सही कह रहा हूँ!

क्योंकि मैं अगर छींक भी ले रहा हूँ या किसी भी बात पर खुश हो रहा हूँ या किसी के साथ हल्का फुल्का मजाक कर रहा हूँ या छोटे छोटे बहुत से ऐसे काम हैं जो भी मैं करूँ या ना करूँ उससे किसी भी व्यक्ति को कोई भी फर्क नहीं पड़ता है फिर भी मेरे इन सारे कामों की वजह से वो लोग मुझे दोषी ठहरा सकते हैं बल्कि मुझे गुनहगार भी ठहरा सकते हैं ! हकीकत में उन सब गुनाहों का दोषी मैं हूँ ही नहीं लेकिन फिर भी मुझे यह सब कुछ सहन करना ही पड़ता है!


वहीँ दूसरी ओर अगर मैं कहीं चोरी कर के या फिर किसी के साथ धोखा करके या किसी का मर्डर भी कर के आ जाऊं तो भी मुझे कोई कुछ ना कहे या मेरे इस अपराध को बिलकुल हलके में लेकर मुझे माफ़ कर दे और सबसे मेरे  गुनाह छुपाये भी और मुझे बचाये भी!


आप कहेंगे क्या....




क्या ऐसा हो सकता है ????

बिलकुल हो सकता है!

मैं बताता हूँ ऐसा कब होता है? ऐसा तब होता है जब........


अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा 


ये गाना अपने जीवन में बज रहा होता है!

कहने का मतलब यही है कि जब हम जिंदगी में कुछ भी सही कर रहे हैं फिर भी हमारे साथ गलत हो रहा है तो इसका सीधा सीधा यही मतलब है कि अपना समय खराब है ठीक इसके विपरीत जब हम जिंदगी में कुछ भी गलत कर रहे हैं फिर भी हमारे साथ अच्छा हो रहा है, तमाम गलतियों के बावजूद कोई हमारी मदद करने आ जाता है, हमें बचाने आ जाता है या हमें जीवन की सारी मुश्किलों सारी परेशानियों से निकालने आ जाता है तो हमें समझ जाना चाहिए की हमारा समय बहुत अच्छा है!!!

इसीलिए शुरुआत में मैंने कहा कि...... 


मेरे ख़याल से तो अपना टाइम कभी नहीं आता और या फिर जो भी टाइम है वो अपना ही टाइम है!


अब पता नहीं मेरा समय कब आएगा?

फिर भी तब तक के लिए मैं यही कह सकता हूँ कि...... 



अपना टाइम आएगा।
अपना टाइम आएगा।।।







007 


ENGLISH LANGUAGE:-


my time will come
my time will come



Does my time ever come in the right way? I think my time never comes and or whatever time it is, it is its own time!



You say what am I saying?



I am right!



Because even if I sneeze or am happy on anything or joking with someone lightly or there are many small things that no matter what I do or do, no matter to anyone. Still, because of all these things, those people can not only blame me but can also blame me as a culprit! In reality, I am not only guilty of all those crimes but still I have to bear all these things!





On the other hand, if I come somewhere by stealing or cheating someone or even killing someone, then no one should tell me or forgive me for taking this offense very lightly and most hide my crime. Save me too!




What would you say ....






Can this happen ????


Sure it can!


I tell when this happens? This happens when ........




my time will come
my time will come


This song is playing in your life!

It means to say that when we are doing anything right in life but still something is going wrong with us, it simply means that our time is bad, on the contrary when we are doing anything wrong in life then We are also getting along well, despite all the mistakes someone comes to help us, comes to save us or removes us from all the difficulties of life, then we should understand that our time is very good! !!

That's why I said in the beginning ……


I think my time never comes and or whatever time it is, it is its own time!


Now do not know when my time will come?

Yet until then I can only say that ……



my time will come.
my time will come...




No comments:

Post a Comment