Monday, 8 June 2020

08 June 2020

005
आज मैं बहुत व्यस्त रहा। मुझे बिल्कुल भी समय नहीं मिला। जिसकी वजह से में परेशान भी काफी रहा इसलिए आज मुझे ब्लॉग लिखने में भी काफी देरी हुई।
लेकिन काफी समय निकाल जाने के बाद भी मुझसे रहा न गया और में ब्लॉग लिखने आ गया कभी कभी जिंदगी ऐसे मोड़ पे लेकर आ जाती है जहां हम कुछ निर्णय नहीं ले पाते आज मेरे जीवन में भी ऐसा ही समय आया है पर में भगवान पे अटूट विश्वास रखता हूँ तो मुझे यही लगता है कि भगवान मुझे जीवन की सभी कठिनाइयों से जरूर बाहर निकालेंगे।                           
005
Today I have been very busy.  I did not get any time at all.  Due to which there was a lot of trouble as well, so today I was also very late to write a blog.

 But even after taking a lot of time, I could not stay and I came to write a blog, sometimes life comes at such a point where we are unable to take some decisions, today in my life a similar time has come but in God  If I believe, then I feel that God will definitely drive me out of all the difficulties of life.

No comments:

Post a Comment